प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

#Godda #गोड्डा #Godda_News

पथरगामा

आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक में नवागत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलन मरांडी की अध्यक्षता में पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घांटी को भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया| मौके पर शिक्षक संघ द्वारा श्री घांटी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया| विदाई समारोह के दौरान मौजूद कई कई शिक्षकों ने संबोधित करते हुए कहा कि घांटी सर के द्वारा हमेशा एक बड़े भाई की तरह सहयोग मिला है| उन्होंने हमें हमेशा अच्छा मार्गदर्शन दिया| उनके दिए मार्गदर्शन से ही आज पथरगामा शिक्षा के मामले में पूरे जिले में बेहतर कार्य कर रहा है| गुरु परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों ने उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिए| तरुण कुमार घांटी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों का अपेक्षित सहयोग मुझे हमेशा मिला| जैसा मेरे साथ आप लोगों ने सहयोग दिया वैसे ही नए मैडम को भी आप लोग सहयोग करेंगे| शिक्षक के बीच रहने का जो सौभाग्य है वह कहीं भी नहीं मिलता है| सरकार के जो भी कठिन कार्य है वह शिक्षकों के द्वारा बड़ी बखूबी से निभाया जाता है| जैसे इन दिनों शिक्षकों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र का कार्य बखूबी निभाया जा रहा है| नवागत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलेन मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि पथरगामा आकर और आप लोगों से मिलकर मुझे काफी खुशी मिली| सभी कर्मी सहयोग की भावना से सहयोग भी कर रहे हैं| घांटी जी के साथ आप लोगों ने जैसा सहयोग किया हमें अपेक्षा है कि आप सभी का वैसा ही अपेक्षित सहयोग मिलता रहेगा| अंत में विदाई गीत गाकर तरुण कुमार घांटी को भावभीनी विदाई दी गई मौके बीपीओ मोहम्मद कमालुद्दीन, बसंतराय बीपीओ उमर अली, प्रधानाध्यापक रंजीत दुबे, शिक्षक संजय मिश्रा, मनोज भगत, बलराम कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे|

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *