सेक्टर पदाधिकारी एवं मतपेटिक संग्रहण दल दंडाधिकारी को किया गया प्रशिक्षित  

सेक्टर पदाधिकारी एवं मतपेटिक संग्रहण दल दंडाधिकारी को किया गया प्रशिक्षित  

सेक्टर पदाधिकारी एवं मतपेटिक संग्रहण दल दंडाधिकारी को किया गया प्रशिक्षित

पाकुड़

रविवार को सूचना भवन सभागार में सेक्टर पदाधिकारी सहमत पेटिका संग्रहन दल दंडाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने में आपकी अहम भूमिका है आप इस पूरे चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ हैं जरा सी चूक भी मतदान को प्रभावित कर सकती है।

सेक्टर पदाधिकारी एवं मतपेटिक संग्रहण दल दंडाधिकारी को किया गया प्रशिक्षित  

अब तक आप अपने गुच्छ के अधीन सभी बूथों को भली-भांति सर्वे कर चुके होंगे। 

चुनाव प्रावधान, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ चुनाव प्रचार-प्रसार आदि पर विशेष ध्यान देना है।

इसके अलावे वूथों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत मोबाइल नेटवर्क आदि को उपलब्धता की जानकारी लिया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील वूथों की पूरी जानकारी ले ले। इसके अलावे बहला-फुसलाकर, प्रलोभन देकर, दबंगई दिखाकर निर्वाचन प्रभावित करने वाले पर ध्यान रखना है।

अपने गुच्छ के अधीन सभी बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले मतपत्र पदवार गहराई से मिलान कर दिखा लेना है एवं ससमय उन्हें उपलब्ध कराना है।

मतदान के पहले सभी को अपने-अपने बूथों पर पहुंचने की जानकारी, फिर मतदान के दिन अपने गुच्छा में हमेशा तैयार रहना एवं मतदान की समाप्ति पर अपने अधीन सभी पाटों को जाकर सामग्री कोषांग में सामग्री जमा करना है।

 

 मौके पर उप विकास आयुक्त, मो0 शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता, मंजू रानी स्वासी, अनुमंडल पदाधिकारी, हरिवंश पंडित, भू अर्जन पदाधिकारी, श्री रविंद्र चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डॉ चंदन सहित जिला स्तरीय प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं ललित मंडल के अलावा अन्य ने अपना सुझाव दिया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *