सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली

सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली

सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली

गोड्डा

सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा गोड्डा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी 14 थानों में सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भर्ती अधिकारी चंदन चौधरी ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र मे एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है।

वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख सुरक्षाकर्मी कार्यरत्त हैं। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 10 हजार करोड रुपए का है।

इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के लिए कंपनी गोडा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी थानों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम
दिनांक 21-12-23,22-12-23 हनवारा थाना
दिनांक 23–12-23,25-12-23 ललमटिया थाना
दिनांक 26-12-23,27-12-23 राजाभीठा थाना
दिनांक 28-12-23,29-12-23 सुन्दर पहाड़ी थाना
दिनांक 30-12-23,02-01-24 ठाकुर गंगटी थाना
दिनांक 03-01-24,04-01-24 गोड्डा नगर थाना
दिनांक 05-01-24,06-01-24
महागामा थाना
दिनांक 08–01-24,09-01-24 मेहरमा थाना और
दिनाकं 10-01-24 पोरैया हाट थाना
और इस प्रकार से भर्ती शिविर समाप्त होगा।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता इस प्रकार से होगी की उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होंगे। उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर रूo 500/- जमा करना होगा। उसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के चकाई प्रशिक्षण केंद्र में जाएँगे। जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे।

परशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान उम्मीदवार को रुo 15000/- से 18,000/- का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आई पी एस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा विशेष जानकारी के लीये 9546298718 पर फोन कर सकते हैं ।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *