अदाणी स्कूल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

अदाणी स्कूल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

अदाणी स्कूल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन समतलीकरण का काम शुरू

स्कूल का निर्माण चौबीस माह में करने की योजना

Bhoomi Pujan for construction of Adani School

गोड्डा

अदाणी पावर प्लांट के रैयतों और और प्लांट के आस-पास के गांवों में रहने वाले गोड्डा वासियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खोले जा रहे अदाणी स्कूल निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कर जमीन समतलीकरण का काम शुरू किया गया।

समतलीकरण के काम की शुरूआत अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा और ऑपरेशन हेड प्रसून चक्रवर्ती के हाथों से नारियल फोड़ कर किया गया।

अदाणी विद्यालय का निर्माण मोतिया मौजा स्थित रानीटिकर गांव के समीप किया जा रहा है। अदाणी द्वारा इस स्कूल का निर्माण तकरीबन साढ़े तीन एकड़ जमीन पर

किये जाने की योजना है जिसका जमीन अधिग्रहण पावर प्लांट के जमीन अधिग्रहण पूर्व में ही किया जा चुका है।

स्कूल के निर्माण में तकरीबन दो साल का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा बारह तक की पढ़ाई सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से होगी।

भूमि पूजन के दौरान अदाणी पावर व अदाणी फाउंडेशन के कई अधिकारियों के साथ ग्रामीण उमेश यादव, शेखर मंडल, इंदुभूषण यादव, बलराम मंडल, राजू यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *