भागवत कथा सप्ताह को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

भागवत कथा सप्ताह को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा
  • भागवत कथा सप्ताह को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

ठाकुर गंगटी

विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र के प्रचलित कजरेल गांव में रामनवमी चैती दुर्गा के अवसर पर वार्षिक भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कराया जा रहा है।

भागवत कथा सप्ताह को लेकर मंगलवार को दुर्गा मंदिर परिसर कथा स्थल से रथ,ढोल, बाजे,झंडा,बैनर और 1501 कलश यात्री के शोभा यात्रा निकाली गई।
कजरेल शिव मंदिर के निकट कोवाा नदी में जल भरने के बाद पीतांबरकिता,बेलवा, गझंडा,धरमपुर, धक्कनसार, तेतरिया माल,लाल सिंह खुटहरी, भाव सिंह खुटहरी, बहुरिया बगीचा, मनियनकला,करमेल सहित करीब दर्जन भर गांव का भ्रमण किया गया।

रास्ते में जय श्री राम,राधा कृष्ण, बजरंगबली,धार्मिक ग्रंथ आदि से संबंधित नारे लगाए गए।जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रियों को पानी और शरबत पिलाई गई।

सभी कलश यात्रियों व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया। उसके बाद दुर्गा मंदिर में दुर्गा माता की प्रथम पूजा के रूप में शैलपुत्री की पाठ पूजा की गई और संध्या के समय आरती की गई।

फिर कथा मंडप पर भागवत कथा से संबंधित कार्य प्रारंभ हुआ।भजन कीर्तन के साथ शुरू किया गया।
वृंदावन धाम से कृपा कर पधारी क्थावाचिका साध्वी किशोरी कृष्ण नंदनी जी के द्वारा भागवत कथा सुनाई गई।

प्रथम दिन कथा का सार के रूप में बताया गया कि भागवत कथा करना कराना तो दूर भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य को अनंत लाभ होती है।

राजा परीक्षित ने सुखदेव जी महाराज से गंगा नदी किनारे जाकर भागवत कथा सुना था।इसलिए भागवत कथा का बहुत महत्व है।सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति संभव है।प्रत्येक मनुष्यों को प्रतिदिन धार्मिक कार्यों में कुछ न कुछ समय लगाना चाहिए और कथा में अंत तक रहकर आरती और प्रसाद पाकर ही अपने घर की ओर प्रस्थान करना चाहिए।

वरना भक्ति अधूरी रह जाती है।

कथा में ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के साथ-साथ पड़ोसी जिले के हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

इस वार्षिक आयोजन में ग्रामीण सह जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार,युवा शक्ति संघ के सभी सदस्य,दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी,सदस्य, विनोद शाह,घनश्याम पोद्दार,अर्जुन यादव, निरंजन पासवान, अरविंद पोद्दार,जगन्नाथ पासवान,हरि पोद्दार, दशरथ कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *