रंग ला रही राजमहल परियोजना प्रबन्धन की संवेदनशीलता 

रंग ला रही राजमहल परियोजना प्रबन्धन की संवेदनशीलता 
  • रंग ला रही राजमहल परियोजना प्रबन्धन की संवेदनशीलता 

  • जमीन दाताओं की समस्याओं का हो रहा त्वरित निष्पादन

गोड्डा

जमीन दाताओं के प्रति राजमहल परियोजना प्रबन्धन की संवेदनशीलता रंग ला रही है। लगातार बैठक की जा रही है और जमींददाताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

 इसी क्रम में ऊर्जा नगर स्थित एक्सपर्ट हॉस्टल में बसडीहा गांव के लोहार एवं माल जाति के ग्रामीणों के साथ परियोजना प्रबंधन की बैठक हुई।

जिसमें भूमि अधिग्रहण समिति के जीएम आरके सिंह, समिति के सदस्य और सह ईसीएल कर्मी मानस दत्ता की उपस्थिति में कई समस्याओं का समाधान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार के सकारात्मक प्रयास से सुबोध लोहार एवं अन्य लोगों को मकान की राशि का भुगतान संभव हो सका।

बसदिया गांव के लोगों को प्लाटिंग एवं हाउस मेजरमेंट अप्रूवल की बात कही गई।

इसी क्रम में बताया गया कि सोमवार को गांव जाकर अन्य समस्याओं का समाधान ग्रामीणों के सहयोग से निकला जाएगा जिसमें ईसीएल के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

इधर विस्थापित क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आवास, बिजली, पेयजल संबंधी कार्यों कार्यों का असर साफ दिख रहा है।

एक ग्रामीण ने बताया कि लोकल सेल चालू होने से मजदूरों को रोजगार मिला है। 

बताया कि निवर्तमान सांसद विजय हसदा द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों का असर अब दिखने लगा है। मजदूरों की समय पर मजदूरी तो मिलती है साथ ही नौकरी भी सुरक्षित हो पाई।

बिजली उपलब्ध हो रही है और लोगों को चिकित्सा सुविधा भी मिल पा रही है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *