अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज,खड़ना संपन्न

अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज,खड़ना संपन्न

अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज,खड़ना संपन्न

मेहरमा ( गोड्डा) 

 

 सूर्योपासना एवं आस्था का महापर्व चैती छठ का, आज शनिवार को खड़ना संपन्न हो गया

। जिसमें व्रती महिलाओं द्वारा नेम निष्ठा के साथ व्रत रखा जाता है तथा रात्रि में समाज की महिलाओं द्वारा मैया के गीत गाते हुए प्रसाद बनाया जाता है ।चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गई, जिसका समापन सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। जबकि उसके पूर्व रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा। इधर नजदीकी घाटों की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। जिसमें श्रद्धालु अपना श्रमदान देकर न सिर्फ घाट, बल्कि वहां तक जाने वाले रास्तों की भी साफ सफाई कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के भल्लू, अमौर, पत्तीचक, बलबड्डा ,सहित स्थानीय विजयनगर कॉलोनी आदि जगहों में भी चैती छठ का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। जिसको लेकर पूर्व से ही तैयारी की जाती है। वहीं इस बाबत बाजारों में भी रौनक है। इसमें लगने वाले सामग्रियों के साथ ही सूप डलिया आदि की खरीदारी भी स्थानीय बाजारों से कर ली गई है। इसके अलावा रामनवमी तथा चैती दुर्गा को लेकर भी बाजार महावीरी पताका एवं चुनरी से अटा पड़ा है। लोगों ने अपने-अपने घरों में लहसुन प्याज तक का सेवन बंद कर दिया है। माहौल भक्ति मय है। मैया के गीतों से दिग दिगंत गुंजायमान हो रहा है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *