जनता को गुमराह करने की योजना है मुख्यमंत्री मईया योजना— संजीव मिश्रा

जनता को गुमराह करने की योजना है मुख्यमंत्री मईया योजना— संजीव मिश्रा

जनता को गुमराह करने की योजना है मुख्यमंत्री मईया योजना— संजीव मिश्रा

खटाखट योजना के तरह और कुछ भी नहीं

गोड्डा

लोकसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी पार्टी द्वारा जनता के बीच बोले गए झूठ को लोग अब जान चुके हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनावों से बिल्कुल अलग स्थिति होगी और झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
यह बात रविवार को गोड्डा जिला अध्यक्ष संजीव कहीं । झारखंड के मुख्यमंत्री अब कोई भी नारा दे इससे कुछ भी होने वाला नहीं है।
झारखंड में इस समय जेएमएम कांग्रेस आरजेडी अच्छी स्थिति में नहीं है। लोकसभा चुनावों में सभी दलों के साथ मिलकर जेएमएम कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत हासिल की थी, लोकसभा चुनाव भाजपा 9 सीट जीती थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में स्थिति बिल्कुल अलग होगी और भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी ने कभी संविधान के नाम पर, आरक्षण खत्म करने के नाम पर तो कभी खटाखट पैसे देने की बात कहकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया था। अब जेएमएम कांग्रेस आरजेडी के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री माईया योजना पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिल्लेइलाही ने बड़े ही तामझाम के साथ एक योजना लॉन्च किया। नाम रखा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना।
लेकिन जब इसका आवेदन फॉर्म पढ़ा तो यह बड़के जहांपनाह की खटाखट योजना से ज्यादा कुछ नहीं।
झूठ और ठग में सबसे आगे झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री है
जब मईया सम्मान योजना लागू कर ही दिए है उसे दिसंबर 2024 के बाद लिंक करने की क्या आवश्यकता सब अभी ही कर दीजिए ।
यह सिर्फ झारखंड की भोली भाली जनता को एक बार पुनः लाइन में खड़ा करने की तथा पंचायत शिविरों का अनाप शनाप खर्च दिखाकर जनता के पैसों को लूटने की योजना है।

कहा कि जिस तरह इंडी गठबंधन के शहजादे ने देश के भोले भाले जनता जनार्दन को खटा खट एक लाख साल देने का फॉर्म भरवाया था ।
बस वैसे ही झारखंड के भोले भाले जनता जनार्दन को झांसे में डालकर फिर से वोट लेने की तैयारी चल रहा है।
हेमंत सरकार कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा आरजेडी का
जब आवेदन फॉर्म पड़ा तो पता चला झोल-झोल इन लोगों का
देखिए पैसा कब मिलेगा विधानसभा चुनाव के बाद
दिसंबर तक तो झारखंड में विधानसभा चुनाव हो जाएगा
भ्रष्टाचार्यों लुटेरों से सावधान रहने की जरूरत है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *