टेरी माइनिंग ने की व्यक्तिगत प्रगति में सामाजिक कल्याण को सर्वोपरि रखने की परिकल्पना

टेरी माइनिंग ने की व्यक्तिगत प्रगति में सामाजिक कल्याण को सर्वोपरि रखने की परिकल्पना

टेरी माइनिंग ने की व्यक्तिगत प्रगति में सामाजिक कल्याण को सर्वोपरि रखने की परिकल्पना

Terry Mining envisaged putting social welfare above all in individual progress

गोड्डा

टेरी माइनिंग परिवार ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को अपने कर्मक्षेत्र रामपुर कार्यालय, सुन्दर पहाड़ी में बड़े धुम-धाम से मनाया। समारोह में परियोजना क्षेत्र के ग्रामीण,

 

नजदीकी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं सहित कम्पनी के आधिकारी-कर्मचारी, एवं क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि, कम्पनी के भू-अर्जन सह समन्वय विभागाप्रमुख अमर कुमार शर्मा ने परिकल्पना के बारे में बताया की कैसे कम्पनी सामाजिक विकास 

भलाई के मुद्दे को सर्वोपरी रखते हुए अपना कार्य कर रही है।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कंम्मनी ने स्व-संज्ञान सह जिला प्रशाषन के आह्हवाण पे प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम के आलोक मे

7000 तिरंगा झंडो की आपूर्ति सह वितरण सुनिश्चित किया जिससे सारा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग मे सराबोर दिखाई दे रहा था।

उन्होने बताया की आगे भी कम्पनी हमेसा व्यक्तिगत विकास के साथ समाजिक कल्यान सर्वोपरि रखने की भावना के साथ काम करती रहेगी।

अन्त मे समारोह के समापन पे कम्पनी के सुरक्षा प्रमुख सह प्रशासनिक पदाधिकारी सतिश चंद्र तिवारी ने सभी से जरुरत पड़ने पर देश/समाज की एकता एवं अखंडता के लिये एकजुट खड़े रहने का आह्वान करते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *