ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया राजमहल क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा, दिए निर्देश

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया राजमहल क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा, दिए निर्देश

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया राजमहल क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा, दिए निर्देश

गोड्डा

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) (संचालन/ परियोजना व योजना) नीलाद्री राय दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को राजमहल कोयला खदान क्षेत्र पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

महागामा पहुंचने पर सर्वप्रथम, निदेशक का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र ए एन नायक ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

तत्पश्चात, निदेशक ने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वासन स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा। इस दौरान उन्होंने हुर्रा ‘C’ परियोजना का दौरा किया जहां उनहोने रवींद्र कुमार, निदेशक (संचालन),एनटीपीसी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा नए सीएचपी साइट का संयुक्त निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवश्यक निदेश दिया।

तत्पश्चात, उन्होंने राजमहल परियोजना के निर्माणाधीन साइलो का भी संयुक्त निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

तत्पश्चात, निदेशक ने राजमहल हाउस में सभी विभागद्यक्ष, पुनर्वास व विस्थापन दल के अधिकारियों एवं सभी आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्पादन एवं पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने हेतु निदेशित किया एवं बहुमूल्य सुझाव दिया।

मंगलवार को उन्होंने राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, बीएलएस साइट एवं डीप माइंस का निरीक्षण किया एवं उत्पादन- उत्पादकता संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

तत्पश्चात, राजमहल ओसीपी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक, ए एन नायक की उपस्थिति में उनके द्वारा बीपीसीएल के ऑटोमेटेड डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का उद्घाटन किया गया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *