एएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने बांटे पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने बांटे पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने बांटे पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दुमका

प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ए. एन. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी बहुल गांव नेतर पहाड़ी में वन प्रमंडल पदाधिकारी,

दुमका सात्विक व्यास के सौजन्य से उपलब्ध कराये गए सौ से ज्यादा फलदार पौधों का वितरण किया गया ।

कटहल, लीची, आम, शरीफा, जामुन, पपीता इत्यादि फलदार पौधे ग्रामीणों के बीच वितरित किये गए ।

इस जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह ने छात्र – छात्राओं एवं ग्रामीणों को पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे में काफी सरल भाषा में समझाया.

उन्होंने एक पेड़ अपनी माँ के नाम की महत्ता को भी समझाया.

उन्होंने पौधा रोपण के साथ साथ उनके संरक्षण को भी महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के दौरान इको क्लब के सदस्यों ने भी ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया । इस अवसर पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं चॉकलेट का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र – छात्राओं में रूपम, विजय, रितेश, अमर, मुस्कान, मोनिका, एंजेलीना, अमित, सोनी, शिल्पी, आलिया करिश्मा, शिवम, पूजा मुख्य भूमिका में थे ।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *