साहिबगंज के जेवलिन थ्रोअर आकाश को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

साहिबगंज के जेवलिन थ्रोअर आकाश को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

साहिबगंज के जेवलिन थ्रोअर आकाश को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

#Ranchi #Jharkhand_News #झारखं_खेल_नीति 2022 #Hemant_Soren

रांची

झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण एवम खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन प्रोजक्ट भवन रांची में किया गया। जिसमें जिले में संचालित डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र+2 बीडी उच्च विद्यालय, सकरीगली के ट्रेनी आकाश यादव जिन्होंने 8 से 9 मई तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न टाटा स्टील चौथी इंडियन ओपन राष्ट्रीय जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में बालक के 20 वर्ष आयु वर्ग में जिला एवम राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था।

उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवम खेल मंत्री हफीजुल हसन के हाथों उन्हें 35 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत राज्य के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि 10 से 12 सितंबर तक पटना में संपन्न 33वी पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बालक के 20 वर्ष आयु वर्ग के जेवलिन थ्रो में राज्य का रिकार्ड भंग करते हुए 66.42 मीटर भाला फेंक आकाश यादव ने स्वर्ण पदक जीता था।

Also Read Banka:कार से एक बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधवचंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, मनोज कुमार, कोच अशोक साहनी, योगेश यादव, बमबम कुमार, आदित्य, सुनिल किस्कू, संतोष टिंकू, निमाय चौधरी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *