सेंट्रल वाटर कमीशन के ऑफिसर ने किया ट्रस्ट का निरीक्षण

सेंट्रल वाटर कमीशन के ऑफिसर ने किया ट्रस्ट का निरीक्षण

 

पाकुड़

बुधवार को जलशक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संदीप मुखर्जी, उप निर्देशक सेंट्रल वाटर कमीशन के टेक्निकल ऑफिसर आशीष सिंह कुशवाहा एवं डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्तिथ गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा ट्रस्ट स्थित बोरा सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया एवं ट्रस्ट में कार्य कर रही पहाड़िया समुदाय की दीदियों से उनके कार्यो के विषय में जाना। दीदियों के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन तीन हज़ार से चार हज़ार बोरा का सिलाई कर लिया जाता है एवं पूरे महीने में 70 से 80 हज़ार बोरा का सिलाई किया जाता है,ये बोरा झारखण्ड के सभी 24 जिलों में डाकिया योजना अंतर्गत चावल पैकेजिंग में प्रयोग किया जाता है। इससे ट्रस्ट में कार्य कर रही दीदियों को 4000 से 5000 महीने तक कि आय हो रही है। ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रूबी मालतो के द्वारा ट्रस्ट शुरू करने से लेकर आज तक का लेखा जोखा एवं विवरण को बताया। डिप्टी सेक्रेटरी संदीप मुखर्जी के द्वारा सभी दीदियों को इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया गया एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

 

इस अवसर पर पाकुड सदर के बीपीएम मो फ़ैज़ आलम,लिट्टीपाड़ा के बीपीएम हितेंद्र चौबे,यंग प्रोफेशनल कुणाल कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *