अपने घरों के आसपास करें पौधरोपण: बीडीओ

अपने घरों के आसपास करें पौधरोपण: बीडीओ

अपने घरों के आसपास करें पौधरोपण: बीडीओ

——– पौधरोपण पकवाड़ा के अंतर्गत तालझारी प्रखंड में लगाए गए पौधे

साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले में 15 से 31 जुलाई तक वृक्षारोपण पकवाड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को तालझारी प्रखंड अंतर्गत गंगा विभिन्न विद्यालय, सरकारी भवन, आदि में सेविका, सहिया, जलसहिया एवं प्रखंड कर्मियों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने पौधरोपण किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हम जलवायु परिवर्तन से बच सके और हमारा जिला हरा भरा रहे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण स्वतः स्वच्छ होगा, जब हर घर के सामने एक वृक्ष होगा थीम पर मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों कार्यालय आदि में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं स्कूल के बच्चों और आम नागरिकों और ग्रामीणों को भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से बताया जा रहा है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं और हम सब के सामूहिक प्रयास से हम कितना परिवर्तन ला सकते हैं। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह सकारात्मक कदम उठाया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे भी अपने आसपास पौधरोपण अवश्य करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें साथ ही इको फ्रेंडली जीवन चर्या अपनाएं।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *