ईडी की टीम की धमक एक बार फिर से साहिबगंज में, चर्चा का बाजार गर्म

ईडी की टीम की धमक एक बार फिर से साहिबगंज में, चर्चा का बाजार गर्म

ईडी की टीम की धमक एक बार फिर से साहिबगंज में, चर्चा का बाजार गर्म

———अलग-अलग दो टीमों ने खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों में दस्तावेजों को खंगाला, मारी कुट्टी पहाड़ पहुंचकर कराया पहाड़ों की मापी

 

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में एक बार फिर से इडी की धमक से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। रांची से साहिबगंज पहुंची एड़ी की दो टीम ने सोमवार को अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर अवैध खनन से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। ईडी की एक टीम सबसे पहले सुबह तकरीबन 9 बजे वन विभाग का सक्रुगढ़ स्थित बंगला पहुंची। बाद में वही टीम वहां से निकल कर शहर के गोड़ाबाड़ी में स्थित वन विभाग का कार्यालय पहुंची, जहां वन विभाग द्वारा खनन कार्य विभिन्न लीज धारकों को दिए गए एनओसी से संबंधित कागजातों की जांच पड़ताल की। हालांकि ईडी की टीम ने वन विभाग कार्यालय से कौन-कौन से दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया इसका तत्काल खुलासा नहीं हो सका लेकिन बताया जाता है कि टीम ने जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत मारीकुट्टी पहाड़ पर संचालित कुछ खदानों के का ज्ञात को अपने कब्जे में लिया है। वही ईडी की दूसरी टीम बकरी बने 11 बजे जिला खनन विभाग का कार्यालय पहुंची थी। जहां कई खदानों के खनन से संबंधित कागजातों को खाने के बाद खनन पदाधिकारी के साथ महादेव में पहुंची थी। महादेव गंज से मारी कुट्टी पहाड़ जाने के क्रम में ईडी की टीम ने पता चला दे तीन हाडा कोई जब किया। बताया जाता है कि मारी कुट्टी पहाड़ की ओर से लौटने के क्रम में पत्थर चिप्स लदे तीन हाइवा को रोक कर टीम ने उसके चालक से पूछ ताछ की। चलो द्वारा बताया गया कि वे किसी छोटू यादव के क्रेशर से पत्थर से लेकर लौट रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने तीनों हाइवा को जप्त करते हुए उसके ड्राइवर को अपने हिरासत में ले लिया। मौके पर मौजूद जिला खनन पदाधिकारी को तलब करते हुए ईडी के पदाधिकारियों ने पूछा कि जब छोटू यादव के क्रेशर को पूर्व में ही चीज कर लिया गया है तो वहां से फिर पत्थर चिप्स की खरीद बिक्री कैसे की जा रही है? बाद में टीम मारीकुट्टी पहाड़ पर पहुंची, जहां के प्लॉट नं 74,75 और 76 में अवैध खनन के मामले में सीज किए गए मां दुर्गा स्टोन वर्क्स नाम से संचालित विष्णु प्रसाद यादव का एक क्रशर प्लांट की जांच पड़ताल की। यहां साहिबगंज सदर प्रखंड के सीओ मोहम्मद अब्दुल समद की मौजूदगी में कुछ अन्य प्लांटों का भी जांच कार्य कराया। हालांकि उदाराम हो रही भारी बारिश के चलते हैं यह नापी कारी कुछ समय के लिए बाधित रहा। बता दें कि इसके पूर्व भी ईडी की टीम बीते 8 जुलाई को साहिबगंज जिले में 1 दर्जन से अधिक व्यवसायियों में नेताओं के लगभग डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। उसके आधार पर कई व्यवसायियों नेताओं को ईडी की टीम ने नोटिस तमाते हुए रांची में तलब भी किया है। ईडी टीम की इस बार की छापेमारी भी पिछले बार की हुई छापेमारी एक कड़ी के रूप में माना जा रहा है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *