मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप

मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप

मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप

पथरगामा संवाददाता:- मध्य विद्यालय परसपानी में अवैध वसूली को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार महतो पर छात्रों और अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा है| छात्रों और उनके अभिभावकों ने दोनों के मिलीभगत से छात्रों से नामांकन, विद्यालय परित्याग पत्र, स्कूल बैग, किट, छात्रवृति और जाति निवासी प्रमाण पत्र देने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे थे|

छात्रों और उनके अभिभावकों ने खुले तौर पर बताया कि किट और बैग के लिए प्रति छात्र ₹10 लिया जाता है| विद्यालय में नामांकन कराने के लिए सभी छात्र ₹200 देने पड़ते हैं अन्यथा नामांकन नहीं होगा | विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने में ₹3000 की मांग की जाती है|

जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रति छात्र ₹120 लिया जाता है जबकि प्रति छात्र महज ₹60 लिया जाना है| छात्रवृत्ति देने के नाम पर ₹2000 लेने की बात भी कही गई और पैसा नहीं देने पर छात्रवृत्ति सूची से छात्र का नाम हटाने की बात भी कही गई|

लोगों का कहना था कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सारा कुछ अंचल के आदेश से हो रहा है| लोगों का कहना है कि अध्यक्ष के बयान की पुष्टि प्रधानाध्यापक ने भी की है| मौके पर पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार महतो ने बीच-बचाव कर कागजी कार्रवाई का सुझाव देते हुए  छात्रों और उसके अभिभावकों के हस्ताक्षरित उपरोक्त आशय का आवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया|

उक्त आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, झारखंड के शिक्षा मंत्री आदि को भी भेज दिया गया है| मालूम हो कि प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे इससे पूर्व पहाड़पुर में पदस्थापित थे वहां भी उनके साथ इन्हीं सब आरोपों के कारण ग्रामीणों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा था|

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण घाटी ने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी है जांच कर कार्रवाई की जाएगी|

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *