₹2000000 लेवी लेने जा रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

₹2000000 लेवी लेने जा रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

₹2000000 लेवी लेने जा रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

 रांची

रांची पुलिस ने शनिवार को पुल का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से लेवी के 20 लाख रुपया लेने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा।

 रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जहां गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दशम फॉल थाना अंतर्गत ग्राम आराडीह से पहले कच्ची सड़क के पास घेराबंदी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सुरेश महतो उर्फ लंबू, पिता स्वर्गीय नींदों महतो, ग्राम गाड़ीग्राम बरटोली थाना मांरंगहदा, जिला खूंटी वही दूसरा सुखराम मुंडा, पिता स्वर्गीय प्रताप मुंडा, साकिन आड़ाडीह, दशम फॉल, जिला रांची जबकि तीसरा गौरव मुंडा, पिता गोमा मुंडा, ग्राम बारूहातू , थाना बुंडू, जिला रांची का रहने वाला है। 

 एसपी श्री आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक माओवादी बैनर एवं एक माओवादी पर्चा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पूर्व में माओवादी राममोहन मुंडा के सहयोगी के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही साथ गिरफ्तार सुरेश महतो उर्फ लंबू का पीएलएफआई उग्रवादी लाका पहान के साथ भी संबंध रहा है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *