गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा मॉडल कॉलेज: विधायक

गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा मॉडल कॉलेज: विधायक

गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा मॉडल कॉलेज: विधायक

साहिबगंज: राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार सिंह ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक आनंद कुमार गुजरात से मुलाकात की। इस दौरान विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास में खास करके गरीब, आदिवासी, आदिम जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे, उसके लिए राजमहल का मॉडल कॉलेज एक मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि यहां पढ़ाई की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही छात्र-छात्राओं को सभी तरह की आधारभूत संरचना और सुविधा मिलेगी। विधायक ने मॉडल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में महाविद्यालय का चौमुखी विकास और विस्तार होगा। वही प्राचार्य डॉ सिंह ने विधायक से आग्रह किया कि मॉडल कॉलेज को उनका सहयोग और मार्गदर्शन की आशा और अपेक्षा है। कहा कि कुछ विषय की पढाई हेतू आग्रह किया गया है। जिसमें भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, बंगला, संस्कृति, संताली, उर्दू, दर्शन शास्त्र, होम साइंस, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बीसीए, बीपीएड, बीएड और व्यावसायिक शिक्षा आदि की पढाई शामिल है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *