Godda:पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुई पार्क की साफ – सफाई, चला जागरूकता अभियान

Godda:पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुई पार्क की साफ – सफाई, चला जागरूकता अभियान

पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुई पार्क की साफ – सफाई, चला जागरूकता अभियान

गोड्डा

पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर रविवार शाम गोड्डा-रामगढ़ रोड अवस्थित बायोडायवर्सिटी पार्क की साफ-सफाई की गई और पार्क में घूमने आए बच्चों, उनके अभिवावकों, युवाओं

 एवं पार्क के बाहर लगे ठेले-खोमचों वाले दुकानदारों से गन्दगी नहीं फैलाने तथा कचरे को कूड़ादान में ही डालने की अपील की गई।

अभियान में जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्री मति नेहा शर्मा, जिला वन विभाग के रेंजर संजय कुमार,

Also Read-Dumka:सांसद ने नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी प्लस टू विद्यालय का किया निरीक्षण

सेवानिवृत्त बड़ा बाबू रतन सिन्हा एवं अन्य कर्मी व सुरक्षाकर्मियों के अलावा रेडक्रॉस के पदाधिकारियों में सर्वजीत झा, समीर कुमार दुबे, सुरजीत झा, अखिल झा व आशीष कश्यप, खेल संघ

 के देवाशीष झा, प्रियव्रत परमेश, शक्ति कुमार, संतोष निराला, शैलेश सिंह, मो. अबुल, नगर परिषद कर्मी सुमन कुमार सहित आवासीय बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र की बालिकाओं ने अपना महती योगदान दिया ।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *