कवि सम्मेलन व मुशायरा में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

कवि सम्मेलन व मुशायरा में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

कवि सम्मेलन व मुशायरा में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

#Godda_News #Jharkhand_News #कवि_सम्मेलन

बसंतराय

शुक्रवार को बसंतराय प्रखंड का स्थापना दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन झारखंड कल्याण शेख मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा किया गया।
स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभास जी, प्रमुख अंजर आलम, एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जमील जी मौके पर थे।
कवि के रूप में मंचासीन शंकर कैमुरी, डॉ राधेश्याम चौधरी, कलीमुल्लाह परवाना एवं अन्य कवि मौजूद थे।
सभी कवियों का सम्मान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर प्रमुख अंजर आलम के माध्यम से किया गया।
मंच का संचालन शंकर कैमुरी उद्घोषक पटना आकाशवाणी के ने किया।
डॉ चौधरी ने अपनी रचनाओं में कहा कि- 

तेरे दिल में रहने की कसम खाई है। कहने की बात नहीं लबों पर आई है।।

जिंदगी खुलकर जिया है मैंने। वक्त हमारा दे दिया है मैंने।।

वतन की हालात देखकर सोचता रहता हूं। हाथों में कलम लेकर सोचता रहता हूं।। कुरीतियां इतनी बढ़ गई है देखता रहता हूं।
कलाम शमशीर ना बन जाए सोचता रहता हूं।।

पढ़कर काफी तालियों की गड़गड़ाहट से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *