90% समस्याओं का सिनपुर सचिवालय स्तर पर हो रहा समाधान

90% समस्याओं का सिनपुर सचिवालय स्तर पर हो रहा समाधान

90% समस्याओं का सिनपुर सचिवालय स्तर पर हो रहा समाधान

विकास कार्यों में प्रत्येक नागरिक को भागीदार बनाना चाहता है मुखिया

गोड्डा

महागामा प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय सिनपुर विकास कार्यों में गांव के प्रत्येक नागरिक को भागीदार बनाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:रामगढ़ में दिनदहाड़े तीस लाख की लूट, सुरक्षाकर्मी को गोली मारी

 मुखिया धर्मेंद्र पासवान की माने तो 90% समस्याओं का समाधान सचिवालय स्तर पर भी ही कर लिया जाता है।

जिससे इस पंचायत के लोगों को न तो कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता है और न ही थाना पुलिस का लफड़ा। 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सचिवालय तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन कंप्यूटर उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील झा का कहना है कि सचिवालय की चहारदीवारी नहीं रहने के कारण सुरक्षा में सेंध लग सकती है। वही इंतजार इस बात का भी है कि कब तक भवन का अच्छा फर्श बन पाता है।

 ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुखिया धर्मेंद्र पासवान कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहते।

हर वर्ग के लोगों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार इनके स्वभाव में शामिल है और यही कारण है कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी भी इस पंचायत ने रफ्तार पकड़ ली है।

 गर्मी का मौसम है और गिरते जलस्तर ने मुखिया की परेशानी और बढ़ा दी है।

इनका प्रयास है कि बंद और खराब पड़े चापानल की मरम्मत तो कराई जा रही है लेकिन घटते जल स्तर के कारण पानी की पहुंच तक पाइप भी जोड़े जाने की आवश्यकता है।

 इनका मानना है कि पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत यह पंचायत सचिवालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इन दिनों मुखिया जल जल संरक्षण पर जोर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:भाजपा ने सोरेन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सामूकिता सहित आसपास के गांव में बांध, तालाब, कुआं आदि की खुदाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे जहां किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर जल स्तर भी बरकरार रहेगा। 

 मुखिया का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब इस सचिवालय में बैंक शाखा, एटीएम, पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्टल बैंक की शाखा की स्थापना होगी।

लगभग 100 एमबीपीएस गति का पोस्टपेड नेट कनेक्शन केबल एवं वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पेयजल, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था, स्मार्ट एलईडी टीवी, कंप्यूटर, इन्वर्टर लगाया जाएगा।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *