लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए राह पर चलने का लिया संकल्प

लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए राह पर चलने का लिया संकल्प

लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए राह पर चलने का लिया संकल्प

———–जयंती पर याद किए गए बाबा भीमराव अंबेडकर

साहिबगंज।

साहिबगंज और उसके आसपास के इलाके में में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वा जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्यपाल ने की बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नमन की 

शहर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मंच कि ओर से नगर परिषद में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

जिसमें उपायुक्त रामनिवास यादव, डीडीसी प्रभात बरदिहार, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, एसडीओ राहुल जी आनंद जी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, अनूप लाल हरी, शिवलाल हरि आदि ने बारी बारी से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान नगर परिषद में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की।

विचार गोष्ठी के बाद मंच के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की धूमधाम से मनी जयंती  

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिनोद चौधरी के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डा भीमराव आंबेडकर की जयन्ती मनाई।

नगर परिषद स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष रामानंद साह , सुनील सिहं, चन्द्रभान शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, पंकज चौधरी, अनिमेष, गरिमा, गौतम यादव, सुनिल भरतिया, कौशल किशोर ओझा आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

वहीं कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर कॉलेज कैंपस से रैली निकाली गई रैली सुभाष चौक तक पहुंच कर वहां से वापस टमटम स्टैंड पटेल चौक होते हुए नगर परिषद पहुंची।

जहां भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर छात्रों ने माल्यार्पण किया। आजसू जिला कार्यालय में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर रावमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के साथ लू का जानलेवा मार

मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडे, मणिकांत मिश्रा, गोविंद पासवान, संतोष पासवान, शशिकांत दुबे आदि मौजूद थे।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन, राष्ट्र स्वयंसेवक चंदन कुमार एवं कौसर अंसारी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष पर प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी चौक से स्टेशन परिसर तक पहुंचकर वहां स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इधर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मंच द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर सुभाष चौक से रैली निकाली गई।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड में धारा 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी के 41 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रैली शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए नगर परिषद पहुंच वहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर प्रदीप पासवान, रामविलास सिंह, दारा पासवान, शंभू पासवान, विनोद यादव आदि मौजूद थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *