स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान

स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान

स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान

सम्मानित किए गए अतिथि एवं ग्राहक

गोड्डा।

ग्राहक संतुष्टि एवं बेहतर ग्राहक सेवा एक अच्छे बैंक की पहचान होती है। इसी क्रम में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के 68 वां स्थापना दिवस पर उर्जा नगर स्थित आरसी एमपी शाखा के मुख्य प्रबंधक एवं कर्मचारियों की अगुवाई में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें _Godda News:हूल दिवस पर याद किए गए हूल शहीद चानकु महतो

रक्त दान के दौरान बैंक में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बनता था।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से आरसीएमपी शाखा के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार सिन्हा उनके सहकर्मियों में आदित्यनाथ झा, धर्मेंद्र कुमार रोहित मरांडी, धीरेंद्र बेदिया, ग्राहक अरुण शाह मनोज कुमार के नाम शामिल थे।

मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उनका प्रयास है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों में अगर सेवा भाव घर कर जाए तो बहुत सारी समस्याएं स्वत: सुलझ जाएंगी।

रक्त दते  बैंक कर्मी

उन्होंने कहा कि सेवा के कई रूप है और उसी के एक रूप में हम लोगों ने रक्तदान का निर्णय लिया।
इसी क्रम में संध्या दीप प्रज्वलित कर बैंकिंग दिवस मनाया गया जहां आरसीएमपी शाखा को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

इसे भी पढ़ें _Godda News:महिला आयोग सदस्या ममता कुमारी पहुँची पुस्तक मेला

बैंकिंग दिवस के अवसर पर सम्मानित अतिथियों में राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक रमेश चंद्र महापात्र, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक वरुण कुमार, एसडीपीओ एसएस तिवारी ,शाखा के सम्मानित ग्राहक, पेंशनर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों का शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया एवं कई ग्राहकों के बीच बरसात के मौसम को लेकर छाता वितरित किए गए।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *