–और रंग लाई पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली, दो गिरफ्तार

–और रंग लाई पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली, दो गिरफ्तार

–और रंग लाई पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली, दो गिरफ्तार

 

गोड्डा

सुरक्षा और अवाम की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का दायित्व है और इसी का निर्वहन करने उतरी पुलिस को आज शत प्रतिशत सफलता मिली।

 महागामा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना के बाद इसकी कमान खुद पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने संभाली और अपराधियों को किसी भी कीमत पर धार दबोचने की हिदायत थी।

Also Read _Godda News:अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने चांदी की दुकान में की लूट, दो गिरफ्तार

 कहते हैं अच्छे पुलिस पदाधिकारी स्वत लोकप्रिय हो जाते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा की कार्यशाली आज रंग लाई । जनता से सीधा संवाद और मधुर संबंध और इसी का नजारा भी आज कुछ देखने को मिला जहां अपराधियों को पकड़ने के दौरान आम लोगों ने भी पुलिस को भरपूर सहयोग दिया।

 इधर आम लोगों के बीच पुलिस की कार्य शैली शैली की प्रशंसा हो रही है वहीं महागामा विधायक इस उपलब्धि पर पुलिस को धन्यवाद देने पर नहीं चुकी। 

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि जिस प्रकार विजय कलाल ज्वेलर्स में तीन चार अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुसकर सोने चांदी की लूट की घटना को अंजाम दिया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो घंटे से कम समय में अपराधियों को धर दबोचा, यह काबिले तारीफ है।

 इसके लिए पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के साथ-साथ गोड्डा पुलिस को हार्दिक बधाई दी है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *