बाबूलाल मरांडी का सांसद प्रतिनिधि पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद

बाबूलाल मरांडी का सांसद प्रतिनिधि पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद

बाबूलाल मरांडी का सांसद प्रतिनिधि पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद

छेड़छाड़ का आरोपी जेल में बंद तो सांसद प्रतिनिधि ने कैसे छुड़ाया

 

ललमटिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के इस बयान पर कि राजमहल के सांसद विजय हांसदा और उनके कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं, को लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों सहित 

झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी का यह कहना कि सांसद के इशारे पर छेड़छाड़ के आरोपी कैसर अली को को ललमटिया थाना से सांसद के प्रतिनिधि मानस दत्ता द्वारा जबरन छुड़ाया गया, सरासर गलत है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पलटन टुडू, विनोद मुर्मू, लखीराम टुडू अल्पसंख्यक जिला कल्याण कमेटी के उपाध्यक्ष सज्जाद अंसारी, सीएच पी जेएमयू के अध्यक्ष अमरुद्दीन जी का कहना है जिस कैसर अली की बात अध्यक्ष श्री मरांडी कर रहे हैं, वह इस क्षेत्र का नहीं है। इनका कहना है कि कैसर अली जेल में बंद है अगर उसे छुड़ाकर मानस दत्ता ले गए होते तो वह जेल में कैसे रहता। 

इस तरह के अनर्गल बयान से श्री मरांडी को बचना चाहिए।

इधर सांसद प्रतिनिधि मानस दत्त का कहना है कि वह मजदूरों के साथ गत 7 दिसंबर को रीजनल लेबर कमिश्नर के पास पटना गए थे जहां मजदूरों की समस्याओं को सुलझाया गया। वही

ललमटिया थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कैसर अली को छुड़ाने की बात से इनकार किया ।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *