केंद्रीय एजेंसियां के दुरुपयोग का आरोप गलत -भाजपा

केंद्रीय एजेंसियां के दुरुपयोग का आरोप गलत -भाजपा

केंद्रीय एजेंसियां के दुरुपयोग का आरोप गलत -भाजपा

विपक्षी बताएं कहां से आए सैकड़ो करोड़- विधायक अमित मंडल

गोड्डा/मेहरमा

झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। इसके मुखिया खुद सीबीआई तथा ईडी की जांच के दायरे में हैं ।

ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा बंगाल की तरह झारखंड में भी जोरदार प्रतिकार की धमकी संविधान विरोधी है, क्योंकि यह केंद्रीय एजेंसियां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कार्य कर रही हैं।

अगर ऐसा नहीं है ,तो केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली विपक्षी पार्टियां बताएं कि इनके द्वारा जप्त सैकड़ो करोड रुपए कहां से आए? और किसके हैं?
उक्त बातें भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता सह गोड्डा विधायक अमित मंडल ने एक भेंट में कही।

श्रीमंडल कसबा में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे ।

उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के अलावा अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।

कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए ,एक-एक कर वह सारे वादे पूरे कर रही है ।केंद्र की सारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में सबसे पीछे खड़े लोगों को ध्यान में रखकर अंत्योदय हेतु बनाई गई है ।

जबकि विपक्षी पार्टियां केवल लूट में लगी है ,और जब जांच एजेंसी अपना काम करती है तो हाय तौबा मचाते हैं।

कहा कि इन्हीं एजेंसियों ने सैकड़ो करोड रुपए विपक्षी नेताओं के यहां से निकले जो काले धन के रूप में थी।

बावजूद इसके इंडी गठबंधन बेशर्मी से कुतर्क करती है ।यह सारी बातें झारखंड की जनता जान चुकी है ,और यहां की सभी 14 सीटें एनडीए के खाते में देकर लोग फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह महागामा के पूर्व विधायक अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा , प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रिया सिंह पटेल,अमित कुमार फुल ,आशीष ठाकुर, प्रिंस पराग ,अंबुज मिश्र, मनदीप कुमार , सौरभ कुमार झा सहित प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान, किरानी यादव, दीपक ठाकुर संजय शाह, राजेश सिंह ,पप्पू ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *