पुरस्कृत किए गए खान सुरक्षा के मानकों को पूरा करने वाले अधिकारी व अन्य   

पुरस्कृत किए गए खान सुरक्षा के मानकों को पूरा करने वाले अधिकारी व अन्य   

पुरस्कृत किए गए खान सुरक्षा के मानकों को पूरा करने वाले अधिकारी व अन्य   

पाकुड़ 

पिछले दिनों डीजीएमएस सेंट्रल जोन धनबाद के तत्वावधान में 15 जनवरी से 27 जनवरी तक वार्षिकी खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का आयोजन बीसीसीएल सिजुआ एरिया की देख रेख में किया गया। जिसमें कुल 40 कोल खदान ने एवं सेंट्रल जोन अंतर्गत 15 कोल खदान कम्पनियों ने हिस्सा लिया।

 इस वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े के दरम्यान बीसीसीएल सिजुआ की टीम के द्वारा सभी 15 खदानों का बारीकी से निरीक्षण कर उनके कार्यो एवं सुरक्षा संबंधी तकनीकी शैली का आकलन किया गया ।

तत्पश्चात बीते 3 फरवरी को धनबाद स्थित सिजुआ स्टेडियम में एक भव्य पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित कर इस खान सुरक्षा पखवाड़े के दरम्यान बीसीसीएल टीम द्वारा गठित विभिन्न खदानों का निरीक्षण करने के दरम्यान डीजीएमएस द्वारा नियुक्त टीमो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन करने वालों के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया।

जिसमें पचुवारा सेंट्रल कोल माइंस के अपने उत्खनन कार्य के प्रथम वर्ष 2023 में ही सभी मानकों को पूर्ण तरीके से पालन कर एवं विशेष सुरक्षा बरतने को लेकर कुल 4 श्रेणियों में डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीजीएमएस के डीएमएस (माइनिंग) डॉ सागेश कुमार, डीएमएस सुरेश कुमार पडेडा सहित सौम्य जुलु, डीएमएस (इलेक्ट्रिक) मोहम्मद जावेद आलम,

डीडीएमएस एवं मिथलेश कुमार डीडीएमएस माइनिंग के द्वारा पीएसपीसीएल के डिप्टी चीफ इंजीनियर एस एन चोपड़ा, पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट मनदीप सिंह,

डीबीएल के एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट ब्रजेश कुमार एवं पीएसपीसीएल के माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह को ट्रॉफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया।

 विदित हो कि पिछले वर्ष ही उत्खनन शुरू होने की वजह से डीबीएल को ग्रुप डी में रखा गया था।

पचुवारा सेंट्रल कोल माइंस को ओवरऑल ग्रुप डी में प्रथम पुरस्कार सहित राजू कर्मकार को द्वितीय पुरुस्कार, ड्रिल ऑपरेटर एवं धनंजय शर्मा को ईपी फिल्टर में एवं सुनील सिंह डोजर ऑपरेटर को प्रथम पुरुस्कार एवं अरविंद कुमार को डंपर ऑपरेट में द्वितीय पुरस्कार दिया गया। 

 

इस अवसर पर बीसीसीएल के पदाधिकारियों सहित पीएसपीसीएल के के के सिंह, जितेंद्र कुमार, अर्नोल्ड सहित डीबीएल के नृपेंद्र कुमार सिंह, अमन कुमार , राजू कुमार महतो, बीसीसीएल/ टाटा स्टील/सेल/डब्लूबीपीडीसीएल के अधिकारियों सहित पीएसपीसीएल के सुरक्षा अधिकारी अर्नोल्ड , वर्क मेन इंस्पेक्टर केदार नाथ चटर्जी उपस्थित थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *