गाजे-बाजे के साथ आद्याशक्ति मां काली का भव्य नगर भ्रमण 

गाजे-बाजे के साथ आद्याशक्ति मां काली का भव्य नगर भ्रमण 

गाजे-बाजे के साथ आद्याशक्ति मां काली का भव्य नगर भ्रमण 

 

देवी की स्थापना के उपरांत आज खुलेंगे महेशपुर मां काली मंदिर के कपाट

 

गोड्डा

बसंतराय प्रखंड के महेशपुर स्थित नवनिर्मित भव्य मां काली मंदिर में आद्याशक्ति मां काली की पुर्नस्थापना को लेकर आयोजित चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत बुधवार को गाजे-बाजे के साथ सुसज्जित रथ पर सवार देवी के नगर भ्रमण को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की नाचती-गाती टोली के बीच पूरे गांवों का नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने -अपने घर से सामने माता की आरति उतारी व दीपक जलाकर अगुवानी की।

सभी ने संबंधित क्षेत्र की पूरी तरह सफाई की एवं रथ के आगे- आगे टंकर से पानी के छिड़काव की व्यवस्था की गई थी। पूरा गांव भगवा रंग से रंगा हुआ था। ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था जहां गंगनभेदी जयकारों से आसपास का वातावरण गुंजयमान हो गया। इसके पूर्व पंडितों की टोली द्वारा वास्तु पूजन तथा अन्यविध वेदियों की स्थापना , महारनपन पूजन किया गया।

 

पूजन के उपरांत 21 कलश के गंगाजल से माता काे स्नान कराया गया जबकि अन्य कलशों से पूरी मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। वैदिक कार्यों का संचालन यज्ञाचार्य डा. रतीश चंद्र झा कर रहे हैं।

जबकि सहयोगी के रूप में विवेकानंद झा, रामभजन मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, विष्णुकांत झा, संदीप कुमार, गणेश कुमार, उज्जव मिश्र, नंदन मिश्र सहित स्थानीय पंडित दिलीप कुमार झा , अर्जुन झा, आचार्य काजेश झा, आचार्य कुंज रमण झा आदि शामिल थे।

यजमान के रूप में मंटू झा सपत्नी पूजन कर रहे थे। यज्ञाचार्य डा. रतीश चंद्र झा ने कहा कि अंतिम दिन गुरुवार को आवाहित देवता पूजन, जगन्नता का श्रृंगार, प्राण प्रतिष्ठा, पोड्शोपचार पूजन, हवन, आरति, कुमारिका पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

इसके उपरांत मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेगा। मंदिर में पूजन व दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही।

अनुष्ठान को लेकर पूरा गांव में पानी का छिड़काव किया जा रहा है तथा भव्य रूप दिया गया है।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण नवयुवक , वरिष्ठ नागरिकों सहित गांव से जुड़े महानुभावों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *