सिल्वर जुबली रेसलिंग वॉकाथन का हुआ आयोजन

सिल्वर जुबली रेसलिंग वॉकाथन का हुआ आयोजन

सिल्वर जुबली रेसलिंग वॉकाथन का हुआ आयोजन

गोड्डा

झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतिमाह प्रत्येक जिला में प्रस्तावित कुश्ती से सबंधित कोई एक आयोजन किया जाना है।

प्राप्त निर्देश के तहत गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा जहां गत माह पेटिंग्स कॉम्पिटिशन का सफल आयोजन हुआ वहीं फरवरी माह के आयोजन के तौर पर रविवार शाम स्थानीय गांधी मैदान से नेताजी चौंक तक लगभग 3 किमी के “सिल्वर जुबली रेसलिंग वॉकथन 2024” का आयोजन किया गया।

वॉकथन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके पूर्व अपने संबोधन में उन्होंने कहा की गोड्डा जिला कुश्ती के क्षेत्र में बहुत आगे है।

यहां कुश्ती का डे बोर्डिंग सेंटर खुले इसके लिए जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है और उम्मीद है की जल्दी ही जिला प्रशासन का प्रयास फलीभूत होगा।

जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा की अगुवाई में आयोजित वॉकथन में बतौर विशिष्ट अतिथि लोक मंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी” एवं रेडक्रॉस गोड्डा के सभापति समीर कुमार दुबे, जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों, खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों में मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा,

सत्यकाम राहुल, दयाशंकर, मनीष कुमार झा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, सुभाष चंद्र दास, इम्तियाज अहमद, चंद्रशेखर झा, पंकज यादव, धर्मेंद्र झा, कौशल झा, शक्ति कुमार, अनंत कुमार तिवारी, कुमार आनंद, गुंजन कुमार तिवारी,

माधव झा “मुरली”, प्रेमचंद महतो, राज कुमार महतो, ब्रजेश कुमार मंडल, चेतन राज, प्रीतम कुमार, शशि कुमार मांझी, राजा सिंह, चेतन वत्स, काव्य श्री, चन्द्रकला कुमारी, रिम्मी कुमारी,

खुशी कुमारी, रिमझिम कुमारी, अंजली कुमारी, मोनिका टुडू, प्रीति हांसदा, नंदनी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, मो. यासीन, सौरभ प्रियदर्शी, विभाष शर्मा, राहुल कुमार,

पियूष कुमार, अमन कुमार,सादिक फरहान, संजय कुमार, श्याम देव चौड़े, करणदेव हांसदा, सौरभ कुमार, आकाश कुमार, श्री राम कुमार, करण महतो एवं जीत सिंह शामिल हुए।

वॉकथन के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया।

Silver Jubilee Wrestling Walkathon organized

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *