महेशपुर में शिविर लगाकर 62 मरीजों का सफल आपरेशन

महेशपुर में शिविर लगाकर 62 मरीजों का सफल आपरेशन

महेशपुर में शिविर लगाकर 62 मरीजों का सफल आपरेशन

गोड्डा

समाजसेवी ब्रजकिशोर झा ( लड्डू झा) की पुण्यतिथि पर बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव के हाई स्कूल सभागार में निशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

लगातार 25 वर्षों से निशुल्क दो दिवसीय आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 25 एवं 26 फरवरी को बिहारा- झारखंड के विभिन्न गावों के 62 मरीजों का सफल आपरेशन किया गया। इसमें 59 हाइड्रोसिल एवं एक तीन हारनिया के मरीज शामिल थे। 

आपरेशन शिविर ख्याति प्राप्त सर्जन डा. नवल किशोर झा की अगुवाई में किया गया। शिविर में डा. प्रीतम कुमार (पूर्णिया), डा. मनीष पांडेय ( भागलपुर), डा. अभिनव (पटना) , डा. अंकित प्रसून (भागलपुर) एवं डा. श्रुति सार्थक ने सभी मरीजों का सफल आपरेशन किया।

स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में राजीव कुमार झा, बासुकीनाथ झा, माधव कुमार झा, आशुतोष झा, पटल कुमार झा ने आपरेशन की सफलता में अहम योगदान दिया। सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। आपरेशन कराने वाले मरीजों को एक-एक कंबल एवं एक-एक किलो सेब व बेदाना भी वितरित किया गया।

आपरेशन शिविर की अगुवाई कर रहे सर्जन सह मेडिकल कालेज के सेवा निवृत्त प्राध्यापक डा. नवल किशोर झा ने आपरेशन शिविर के 25 वें वर्षगांव पर सभी चिकित्सकों व सहयोगियों को साल व मिठाइयां देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि महेशपुर उनका पैतृत गांव है और वे पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष फरवरी माह में विशेष आपरेशन शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते हैं।

इसके अलावा भी समय- समय पर चिकित्सकों की टीम को बुलाकर शिविर लगाते हैं। इस शिविर में जिले के अलावा अन्य बिहार के भी मरीज आपरेशन कराने पहुंचते हैं। ग्रामीणों व गरीबों की सेवा करना ही मानवता है। इससे उनको संतुष्टि मिलती है।

इसके अलावा भी ग्राम सहायता स्वच्छता समिति का गठन कर सफाई व अन्य रचनात्मक कार्यों का संचालन भी किया जा रहा है।

शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी कुंतेश कुमार झा, मनोज सहित समस्त ग्रामीणों समस्त ग्रामीणों की भूमिका अहम रही।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *