भाजपा के विरुद्ध खड़े होने वाले प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा का बाजार गरम

भाजपा के विरुद्ध खड़े होने वाले प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा का बाजार गरम

गोड्डा
मनोज कुमार पप्पू

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली सूची में गोड्डा सहित झारखंड के कुल ग्यारह नामों की घोषणा कर दी है।

गोड्डा से लगातार तीन बार सांसद रहे निशिकांत दुबे पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके विरुद्ध कौन-कौन से नाम आते हैं।

भाजपा के विरुद्ध खड़े होने वाले प्रत्याशियों के नामों को लेकर चौक चौराहे पर चर्चा का बाजार गरम है।

जहां तक पिछले चुनाव 2019 की बात की जाय तो उन्होंने जेवीएम के प्रदीप यादव को बड़े अंतर से हराया था।

इस बार की बात की जाय तो झारखंड में इंडी गठबंधन मजबूती से खड़ा दिख रहा है।

इसके प्रमुख घटक कांग्रेस और जेएमएम अन्य के सहयोग से प्रदेश में सरकार चला रही है, जहां तक गोड्डा लोकसभा की बात है तो यहां अभी तक कांग्रेस की दावेदारी मजबूत दिख रही है।

2019 के चुनाव नम्बर दो पर रहे प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल हो जाने से वे अपनी दावेदारी को मजबूती से रख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वे पूर्व में भाजपा से गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं और वर्तमान में गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा से विधायक है।

वही एक अन्य नाम कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की चर्चा जोरों पर है। जिले में अल्पसंख्यक की अच्छी खासी आबादी होने के कारण वे अपने दावे को मजबूती से रख रहे है।

श्री अंसारी एक बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
तीसरा नाम गोड्डा जिले के महागामा के विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम भी जोरों पर है।

कांग्रेस के संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाली श्रीमती सिंह आधी आबादी की हवाला देकर अपने आप को गोड्डा लोक सभा का मजबूत दावेदार बता रही हैं।

जुझारू प्रवृत्ति और विरासत में मिला राजनीतिक परिदृश्य इनके पक्ष में जाता है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *