झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन आयोजित

झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन आयोजित

झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन आयोजित

Jharkhand Wrestling Silver Jubilee Bikeathon organized

गोड्डा

झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतिमाह प्रत्येक जिला में प्रस्तावित कुश्ती से सबंधित कोई एक आयोजन के तहत गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा जहां जनवरी माह में पेटिंग्स कॉम्पिटिशन तथा फरवरी में “वॉकथन” का आयोजन हुआ वहीं मार्च माह के आयोजन के तौर पर रविवार को

“झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन 2024” का आयोजन किया गया जो गांधी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गांधी मैदान आकर समाप्त हुआ। 

 

जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा के नेतृत्व में आयोजित बाइकथन का शुभारंभ हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु ने हरी झंडी दिखाकर किया।

 बाइकथन में उपरोक्त पदाधिकारी द्वय के अलावा संघ से जुड़े पदाधिकारी, सदस्य, पहलवान एवं कुश्ती प्रेमी गणमान्यों में अमित राय, अखिल कुमार झा, मनीष कुमार सिंह, प्रीतम गाडिया,

मो. इंतखाब आलम, सत्यकाम राहुल, नितेश सिंह “बंटी”, भानु प्रताप सिंह, मनीष कुमार झा, दया शंकर, प्रीतम कुमार, पंकज यादव, शशि कुमार मांझी,

राहुल कुमार, सरोज कुमार झा, कौशल कुमार झा, धर्मेंद्र झा, अनंत कुमार तिवारी, आशुतोष आनंद, मो. इम्तियाज भारती, रमन कुमार झा, जनार्दन रॉय, निखिल कुमार झा, ब्रजेश मंडल, गौरव दुबे,

चेतन वत्स, चंदन कुमार, अनिल कुमार पंडित, मुकेश कुमार, प्रेमचंद महतो, गंगा दास, मिथिलेश कुमार,

अनंत कुमार त्यागी, समरजीत श्रीराज, आकाश कुमार, श्रीराम कुमार, ऋषभ कुमार, गुलशन कुमार, रमेश कुमार, अभिषेक साह एवं दीपक कुमार के नाम शामिल हैं। 

स्थानीय नेताजी चौंक पर लोक मंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी” द्वारा बाइकथन में शामिल कुश्ती प्रेमियों का गर्मजोश स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया। 

अंत में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार झा के सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *