बसंतराय में 50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण – संजय यादव

बसंतराय में 50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण – संजय यादव

बसंतराय में 50 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण – संजय यादव

50 bed hostel will be constructed in Basantarai – Sanjay Yadav

गोड्डा 

जिला के बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में 50 बिस्तर वाला अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा।

 यह जानकारी गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि बसंतराय प्रखंड में विधार्थियों के लिए एक भी छात्रावास नहीं है।

  संजय प्रसाद यादव ने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों वह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिल कर मदरसा अरबिया इस्लामीया खुर्द सांखी बसंतराय में छात्रावास निर्माण के लिए आग्रह किया था।

जिसके बाद छात्रावास निर्माण की स्वीकृति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्राप्त हुई है, जिसकी लागत 57 लाख है।

 पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने गरीब, पिछड़े क्षेत्र में पचास बेड के छात्रावास निरमाण कराने पर मुख्यमंत्री व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूलहसन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

     झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में जहां पर आधारभूत संरचना का काफी अभाव है,

में छात्रों के रहने के लिए पचास बेड का छात्रावास निर्माण कराने पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन अंसारी व पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को बधाई दी है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *