विधायक दीपिका ने वैर भाव भुलाकर होली मनाने का दिया संदेश

विधायक दीपिका ने वैर भाव भुलाकर होली मनाने का दिया संदेश

विधायक दीपिका ने वैर भाव भुलाकर होली मनाने का दिया संदेश

MLA Deepika gave the message of celebrating Holi by forgetting enmity

ठाकुर गंगटी

महागामा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय महागामा में आयोजित होली मिलन समारोह में ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के भी दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट,रुचिकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। एक दूसरे को अबीर,गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और बधाई दी।

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी सबों के साथ अबीर, गुलाल का आदान-प्रदान किया।

सबों को होली की बधाई दी और सार्वजनिक रूप से खुशी का इजहार किया।

कहा कि होली एक हंसी-खुशी की चीज है सभी आपसी भेदभाव को भूलाकर होली मनाई जाती है।

कई लोगों ने कहा कि होली जैसे मिलन समारोह से आपसी भाईचारा बरकरार रहती है।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे वर्ष गांव समाज के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर आपसी भाईचारे का संबंध बनाए रखते हैं।

प्रत्येक वर्ष यह होली का पर्व आता है और सब मिलकर लोग भाईचारे को बरकरार रखने के लिए इस पर्व को काफी हंसी खुशी से मनाया करते हैं।

इस दौरान जमकर होली गीत गाया गया।
मौके पर अवधेश ठाकुर, सुभाष मंडल,भोला प्रसाद यादव, त्रिभुवन यादव,मिहिर महतो,

मनोरंजन कुमार, शंकर पोद्दार,राहुल झा,राजू शाह,सुबोध यादव,करमू प्रसाद यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *