एक पेड़ मां के नाम” के तहत 3000 पौधों का हुआ वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम” के तहत 3000 पौधों का हुआ वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम” के तहत 3000 पौधों का हुआ वृक्षारोपण

राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर दिया जोर

3000 trees were planted under the campaign “One tree in the name of mother”

गोड्डा
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भारत सरकार के दिशा निर्देश पर केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी द्वारा कोल सचिव अमृत लाल मीणा, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड, पी एम प्रसाद एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (ई सी एल/बी सी सी एल), समीरन दत्ता की गरिमामई उपस्थिति में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षा रोपण अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया।

इसी क्रम में महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र ए एन नायक के मार्गदर्शन में ऊर्जानगर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सर्वप्रथम, क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का आह्वान किया।

साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक आवास में पौधा वितरण करने को कहा। कहा की जिस प्रकार हम अपने मां की सेवा करते है उसी प्रकार हम अपने पौधा का भी सेवन करेंगे क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे।

ज्ञात हो कि इस बार इस अभियान का थीम “एक पेड़ मां के नाम” है।
इस कार्यक्रम के तहत कुल 3000 पौधों का वृक्षा रोपण किया गया।

जिसमें 50 फलदार पौधों का रोपण ऊर्जानगर के सामूहिक स्थान में किया गया ।
जबकि 1500 फलदार पौधों को ऊर्जानगर के प्रत्येक क्वार्टर में वितरित किया जाना है। इसके अतिरिक्त हुर्रा C परियोजना में 1000 पौधा रोपण किया गया है एवं 450 पौधा रोपण राजमहल OCP में भी किया जाना है।

श्री नायक ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को एक एक पेड़ देते हुए इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।
कार्यक्रम मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री नायक के अतिरिक्त महागमा पंचायत के मुखिया प्रबोध सोरेन , महाप्रबंधक (खनन)/अभिकर्ता, हुर्रा C , ओ पी चौबे ,महाप्रबंधक (उत्खनन), डी के वर्मा, महाप्रबंधक (संचालन), राजमहल ओ सी पी, सतीश मुरारी, क्षेत्रीय वित्तीय प्रबंधक, एस के अंबाष्टा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, संदेश एस वडाडे, क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) एस के सुरक्षित के साथ साथ अन्य अधिकारीगण एवं यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *