तेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड जीतपुर ने किया विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन

तेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड जीतपुर ने किया विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन

तेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड जीतपुर ने किया विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन

118 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की गई दवाइयां

 

 

गोड्डा

शनिवार को जीतपुर कोल माइंस स्थित बच्चों के लिए बाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों के द्वारा जीतपुर प्राथमिक विद्यालय में विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

 इस मेडिकल कैंप में कुल 118 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ मलेरिया, टाइफाइड, हीमोग्लोबिन एवं वजन की भी जांच की गई तथा बीमारी के अनुसार दवाइयां का वितरण किया।

 इस प्रशिक्षण में मुकता मस्तिष्क ज्वर एवं चर्म रोग से संबंधित ज्यादा बच्चे थे। यह स्पेशल कैंप निशुल्क तेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड जीतपुर के द्वारा हेल्पज के सानिध्य में किया गया।

बच्चों में पर्याप्त सक्रियता एवं इस कैंप की संभावनाओं के देखते हुए भविष्य में इस तरह का कैंप आगे भी इस क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। जिससे सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा परिवारों को लाभ मिल सके।

 इस कैंप में डॉक्टर अशोक कुमार मेहता, डॉक्टर संदीप कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सुमन, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह हेल्पज के कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश कुमार,

फार्मासिस्ट मनोज कुमार, मधु लाहा, असीत लहा, शांति टुडू, सूरजमुनि पहाड़ीन , अनेत्री हांसदा एवं कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *